बचपन की यादों में से चुराई हुई एक कविता
हँसते हँसते तुम मेरी यादों को दिल से मिटाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे,
भूल जाओगे कि हमने भी बाँटी थी रोटी,
खाए भी ऐसी थाली में जो थी थोड़ी छोटी,
मगर उस थाली से बड़े हमारे दिल थे,
बड़े प्यार से हम एक दूसरे का मुँह भरते थे,
उन टुकड़ों की मिठास को अपने दिल से मिटाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे,
भूल जाओगे कि हमने भी खिलौने थे तोड़े,
शामभर खेलकर भी ना थकते थे थोड़े,
उन टूटे खिलौनों में हम मुस्कुराते थे,
उन खिलौनों से थोड़े से सपने चुराते थे,
उन गुड़ियों के खेलों को अपने दिल से मिटाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे,
भूल जाओगे हमने था बारिश में नहाया,
उन ताज़ी सी बूँदों को माथे पे सजाया,
वो बारिश भी धुलकर खुश सी हो जाती थी,
खुशियों से हमारी मुलाक़ात सी हो जाती थी,
उस सावन की बारिश को अपने दिल से मिटाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे,
भूल जाओगे हम दोनों मिलकर के रोते थे,
हम सब के माँ बाप जब ग़ुस्सा होते थे,
घरों में जब हमने उधम थी मचाई,
सब मिलकर हँसते जब शैतानी थी रंग लाई,
उन शैतानियों को अपने दिल से मिटाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे,
भूल जाओगे जब हमने शीशा था तोड़ा,
सुनकर मेरी बात माँ का गरमाना थोड़ा,
छुट्टी होते ही खेतों से गन्ने चुराना,
मीठे रस के टुकड़ों से यूँ ही मुस्कुराना,
उन हँसते लम्हों को अपने दिल से मिटाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे,
भूल जाओगे तुम मेरे गीतों के बोल,
वो सारी बातें जब खुल गई थी पोल,
मेरी इस हस्ती को इस क़दर भुलाओगे,
चाहोगे तो भी ना मुझे याद कर पाओगे,
हर बात हर हँसी इस तरह दफ़नाओगे,
ढूँढोगे उनकी क़ब्र तो भी ना ढूँढ पाओगे,
हर कड़ी तोड़कर जब तुम दूर जाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे,
धीरे धीरे तुम मुझको भूल जाओगे……
WRITTEN IN JULY 2011
No comments:
Post a Comment